लोकोपकार सेवा वाटिका ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

  
Last Updated:  July 21, 2021 " 12:00 am"

इंदौर : लोकोपकार सेवा वाटिका वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में भाजपा वार्ड क्रमांक 55 की ओर से कोरोना योद्धाओं एवं अन्य सेवाभावी कार्यकर्ताओं का सम्मान पारसी मोहल्ला स्थित मां गिरिजा निवास पर विधायक आकाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में किया गया। फिल्म अभिनेता सोनू सूद के सहयोगी एवं बैंगलुरू में आईटी कंपनी के मार्केटिंग हेड राघव सिंघल विशेष अतिथि थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर कोरोना त्रासदी के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पवन अग्रवाल, कमलेश मुरजानी, प्रणय जैन, नंदन मुरारका, गौरव भूषण, ओमप्रकाश जायसवाल, विजय भाई, दीनानाथ, विवेक अग्रवाल, आवेश राठौड, अमितसिंह गौतम, ईश्वर बाहेती, रमेश जुलानिया एवं कपिल अग्रवाल सहित क्षेत्र के उन सभी बंधुओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्ड 55, छावनी क्षेत्र एवं खजूरी बाजार में अपनी सेवाओं से पीड़ित मानवता को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मदद पहुंचाई। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. मुरलीधर राव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. अदिति सिंघल, विनोद सिंघल, सुनीता सिंघल आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा और कोई तीर्थ नहीं हो सकता। कोशिश करें कि जहां भी अवसर मिले, स्वयं होकर दूसरों की हरसंभव मदद करें। अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका मौजूद है इसलिए पूरी सावधानी बरतें और सेवा कार्यों के लिए एक बार फिर दोगुने जोश के साथ तैयार रहें। बैंगलुरू के राघव सिंघल ने कहा कि अभिनेता सोनू सूद के व्यक्तित्व से बहुत प्रेरणा मिलती है। उनके सेवा कार्यों से प्रभावित होकर मैंने अपने वेतन का दस प्रतिशत प्रतिमाह उनके सूद चेरिटी फाउंडेशन को देने की घोषणा की है। संचालन डॉ. अदिति सिंघल ने किया और आभार सुनीता सिंघल ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *