महू के सभी शासकीय स्कूल अब महापुरुषों के नाम पर होंगे

  
Last Updated:  December 15, 2022 " 03:47 am"

इंदौर जिले में अनूठी और अभिनव पहल।

गृह मंत्री डॉ. मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में प्रस्ताव को दी गई मंजूरी।

इंदौर : इंदौर जिले में आजादी के अमृत काल के तहत अनूठी और अभिनव पहल हो रही है। इसमें जिले के डॉ. अम्बेडकर नगर महू विकासखण्ड के सभी 234 शासकीय विद्यालयों के नाम वीर शहीदों और महापुरूषों के नाम पर होंगे। इस संबंध में गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई शासकीय भवन/सार्वजनिक स्थल/ परियोजनाओं के नामकरण हेतु गठित समिति की बैठक में तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

बता दें कि यह प्रस्ताव पर्यटन एवं संस्कृति उषा ठाकुर की पहल पर तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव के तहत सभी 234 शासकीय विद्यालयों का नामकरण वीर शहीदों और महापुरूषों के नाम पर होगा। साथ ही उनकी जीवन गाथा भी स्कूलों में उनके चित्रों के साथ अंकित की जाएगी। इससे विद्यार्थियों को आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले शहीदों और महापुरूषों की जानकारी मिलेगी कि उन्होंने किन कठिनाईयों और संघर्ष के साथ स्वतंत्रता दिलवायी।

शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय अब डॉ. अंबेडकर के नाम पर होगा।

बैठक में उक्त प्रस्ताव के साथ ही विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर महू में आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिफाटक स्थित फुटबाल स्टेडियम का नामकरण ओलम्पियन स्वर्गीय किशन दादा के नाम पर करने तथा इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय का नामकरण डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विधि महाविद्यालय करने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया।

बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय और महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक राजेश सोनकर व सुदर्शन गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया और राजेश हिंगणकर, गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *