महू में टीम इंडिया की जीत पर निकल रहे जुलूस पर पथराव

  
Last Updated:  March 10, 2025 " 01:20 am"

पथराव, तोड़फोड़, आगजनी से कुछ घरों, दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा।

पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति को काबू किया, भारी पुलिस बल तैनात।

महू : इंदौर से महज 22 किमी दूर स्थित महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद निकल रहे जुलूस पर एक वर्ग के असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना से अफरा – तफरी मच गई Air दो गुट आमने–सामने हो गए। उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल बम भी फेंके गए। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।स्थिति बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर मौजूद हैं।इंदौर से भी अतिरिक्त पुलिस बल महू भेजा गया है। माहौल में तनाव व्याप्त है लेकिन हालात को पुलिस ने काबू में कर लिया है। उपद्रव में घर, दुकान और एक मैजिक वाहन को नुकसान पहुंचने की खबर है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *