मानव श्रृंखला से बाधित होता रहा ट्रैफिक, भीड़ जुटाने पर भी उठे सवाल

  
Last Updated:  January 10, 2022 " 08:37 pm"

इंदौर : पिछले दिनों पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई घटना के विरोध में मानव श्रृंखला बनाने के लिए बीजेपी एमजी रोड जैसे व्यस्ततम मार्ग को चुना। समय भी शाम 5 बजे रखा गया, जब ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में मानव श्रृंखला के दौरान यातायात बाधित होता रहा।

कई वाहन चालकों ने जताया आक्रोश।

एमजी रोड जैसे अतिव्यस्त मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाए जाने से वाहन चालक खासे परेशान हुए। खासकर रीगल से हाईकोर्ट तिराहा तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। ट्रैफिक रेंगते हुए चलने से शास्त्री ब्रिज पर भी वाहनों की कतार लगी रही। वहां तैनात पुलिस जवानों को ट्रैफिक चलायमान बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। वाहन चालकों का कहना था कि ट्रैफिक बाधित कर विरोध प्रदर्शन करना उचित नहीं है।

क्या कोरोना खत्म हो गया है..?

मानव श्रृंखला से ट्रैफिक बाधित होने पर झल्लाए वाहन चालकों ने सवाल खड़ा किया कि क्या कोरोना खत्म हो गया है, जो बीजेपी ने इतनी भीड़ जुटा ली है, वह भी तब, जब प्रदेश में उसी की सरकार है। हालांकि बीजेपी नेताओं का दावा है कि मानव श्रृंखला के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।कार्यकर्ताओं के खड़े रहने के लिए थोड़ी- थोड़ी दूर पर गोल घेरे बनाए गए थे। जिनमें सामाजिक दूरी रखते हुए कार्यकर्ता खड़े थे।सभी ने मास्क भी लगा रखे थे। ये भी कहना सही नहीं है कि मानव श्रृंखला से ट्रैफिक बाधित हुआ। कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने में पुलिस की पूरी मदद की।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *