वचन पत्र के वादे पूरे करने के लिए भ्रष्टाचार खत्म कर जुटाएंगे राजस्व

  
Last Updated:  October 18, 2023 " 12:42 pm"

इंदौर में कांग्रेस का वचन पत्र जारी कर बोले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सपरा और पूर्व मंत्री पटवारी।

इंदौर : भोपाल के बाद इंदौर में भी कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित अन्य नेताओं ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर यह वचन पत्र जारी किया।

इस अवसर पर विधायक एवं विधानसभा एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला,शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा ,कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री ,विधानसभा चार से कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी, चुनाव प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं समन्वय समिति के सदस्य अमन बजाज,नीलाभ शुक्ला ,सच सलूजा ,अमीनुल खान सूरी,संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया उपस्थित थे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सपरा और पूर्व मंत्री पटवारी ने वचन पत्र की प्रमुख बातों का उल्लेख करने के साथ दावा किया कि कांग्रेस सत्ता में आने पर पूरे वचन पत्र को लागू करेगी।

भ्रष्टाचार खत्म कर जुटाएंगे राजस्व।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की शिवराज सरकार के 50 फीसदी कमीशन वाले भ्रष्टाचार को खत्म कर कमलनाथ के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार वचन पत्र के वादे पूरे करने हेतु फंड जुटा लेगी। सपरा और पटवारी ने शिवराज सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कि उसने हर काम में घोटाले किए हैं। युवाओं की भर्ती परीक्षाओं में घोटाला कर शिवराज सरकार ने उनके सपनों के साथ भी खिलवाड़ किया है।

वचन पत्र के 10 प्रमुख बिंदु :-

  1. किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देंगे। इसे बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाएँगे।
  2. नंदनी गो धन योजना शुरू करेंगे और 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।
  3. युवाओं के लिए सरकार में रिक्त 2 लाख पद भरेंगे। ग्राम स्तर के 1 लाख नए पद बनाकर भर्ती करेंगे। मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देंगे।
  4. युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे। पात्र बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए तक की सहायता देंगे।
  5. स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे और 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे।
  6. बेटी विवाह योजना में 1 लाख 1 हजार रुपए सहायता देंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1200 रुपए करेंगे।
  7. मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को जन्म उत्सव से विवाह संस्कार तक 2 लाख 51 हजार रुपए का लाभ देंगे।
  8. मध्यप्रदेश की आईपीएल टीम बनाने के लिए कदम उठाएंगे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पदक लाओ पद पाओ, पदक लाओ करोड़पति बन जाओ और पदक लाओ कार पाओ योजना शुरू करेंगे।
  9. शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति और 4 समयमान वेतनमान देंगे। संविदा और आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर न्याय करेंगे।
  10. कांग्रेस सरकार आमजन को 9 अधिकार और गारंटी सुनिश्चित कराने के लक्ष्य के साथ बढ़ेगी –
  11. जल का अधिकार
  12. स्वास्थ्य का अधिकार
  13. बिजली का अधिकार
  14. शिक्षा का अधिकार
  15. खाद्य का अधिकार
  16. आवास का अधिकार
  17. न्यूनतम आय का अधिकार
  18. रोजगार की गारंटी
  19. सामाजिक न्याय का अधिकार

पत्रकार साथियों के लिए भी वचन किए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *