महेश्वर के बुनकरों द्वारा बनाए गए मास्क का एयरपोर्ट पर होगा विक्रय

  
Last Updated:  November 7, 2020 " 05:23 pm"

इंदौर : कोरोना काल में अपने अस्तित्व को लेकर जूझ रहे महेश्वर के बुनकरों की मदद के लिए अब देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रबंधन आगे आया है। एयरपोर्ट पर अब महेश्वर के बुनकरों द्वारा तैयार मास्क का विक्रय किया जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि दो दिन पूर्व हमसे कुछ लोगों ने संपर्क किया था और बताया था कि कोरोना काल में महेश्वर के बुनकरों की आर्थिक हालत खराब है। उनके समक्ष अपनी आजीविका चलाने की समस्या खड़ी हो गई है। इसीलिए हमने उनकी मदद करने का फैसला लिया। फिर हमें जानकारी मिली कि वे लोग मास्क भी बना रहे है। इस पर हमने उनके मास्क को एयरपोर्ट पर विक्रय करवाने का निर्णय लिया।
एयरपोर्ट पर एक महेश्वरी साड़ी का आउटलेट है। उनसे संपर्क किया गया है। वे महेश्वरी साड़ी के साथ मास्क का विक्रय भी करेंगे। हमने इसके लिए सैध्दांतिक मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह तक कागजी प्रक्रिया पूरी कर इसका विक्रय शुरू करवा दिया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *