माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाने को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा- निर्देश

  
Last Updated:  April 9, 2021 " 06:17 pm"

इंदौर : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने शुक्रवार को रेसीडेंसी कोठी में जिले के सभी एसडीएम, जोनल अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी उपस्थित रहीं। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जिले में ऐसे 34 वार्ड चिन्हित किए गए हैं, जहां एक अप्रैल से कोरोना संक्रमण मामलों में इजाफा देखा गया है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि उक्त वार्ड के ऐसे मौहल्ले/क्षेत्र जहां कोविड संक्रमण में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है, उनकी पहचान कर वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के सर्विलेंस हेतु नियुक्त किए गए सभी इंसीडेंट कमांडर एवं दल के अन्य अधिकारियों को उक्त जोनों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लगाये जायेंगे वैक्सीनेशन शिविर।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संक्रमण की रोकथाम हेतु माइक्रो कंटेनमेंट एरिया के तहत आवागमन सीमित रहेगा। चिकित्सकीय तथा आपातकालीन आवाजाही जारी रहेगी। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा गठित दल सतत निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय द्वारा उक्त सभी क्षेत्रों का सेनिटाइजेशन किया जाएगा। समस्त वार्ड वार फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एपिसेंटर का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट आईडीएसपी नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त कोविड संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजन एवं निकट संपर्क को क्वारेंटाइन कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। माइक्रो कंटेनमेंट एरिया की समयावधि 7 दिवस रहेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी, एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन स्थित सभी घरों का सर्वे कर स्क्रीनिंग करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर माइक्रो कंटेनमेंट एरिया में वैक्सीनेशन शिविर भी लगाए जाएंगे। जिससे उक्त क्षेत्रों में निवास करने वाले 45 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर के अस्पतालों में प्रदेश के सभी जिलों से मरीज कोविड का उपचार कराने आ रहे हैं। ऐसे में हॉस्पिटल में बेड, दवाई तथा ऑक्सीजन की निरंतरता बनाए रखना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गयी है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड महामारी के इस समय में नागरिकों का प्रशासन को सहयोग कर खुद पर संयम रखना बहुत महत्वपूर्ण है। लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए आमजन बिना किसी आवश्यक कारण के घरों से बाहर ना निकलें। मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करें एवं सभी पात्र व्यक्ति कोविड का टीका जरूर लगवाएं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *