मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपी पकड़े गए

  
Last Updated:  February 11, 2022 " 01:06 pm"

इंदौर : ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले दो तस्कर, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना भंवरकुआ की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए। आरोपियों से 01 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) एवं 01 दोपहिया वाहन (कुल कीमत करीब 60,000/-रूपए) जब्त किए गए। पकड़े गए आरोपियों के नाम जयंत पिता जगदीश चंद्र सोलंकी निवासी- माथुर कॉलोनी बदनावर, जिला धार,अंकित पिता पूनमचंद सिलावट निवासी–122 आनंद नगर चितावद इंदौर होना बताए गए हैं।
आरोपियों के विरुद्ध थाना भवारकुंआ पर धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वआरोपियो से गांजा के स्त्रोत व खपत की चेन के संबंध में न्यायलय से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *