माधव सृष्टि में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों मीडियाकर्मियों और परिजनों ने लिया लाभ

  
Last Updated:  August 13, 2023 " 06:26 pm"

स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण के साथ की गई कई तरह की पैथोलॉजिकल जांचें।

गुरुजी सेवा न्यास ने स्टेट प्रेस क्लब के सहयोग से किया शिविर का आयोजन।

इंदौर : स्वस्थ व्यक्ति ही समर्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। इसी भाव सूत्र के साथ श्री गुरूजी सेवा न्यास द्वारा स्टेट प्रेस क्लब सहयोग से पत्रकारों एवं परिजनों के लिए “माधव सृष्टि” चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, अमित मंडलोई (स्थानीय संपादक दैनिक भास्कर), सद्गुरू शरण अवस्थी (राज्य संपादक नईदुनिया), प्रवीण खारीवाल (अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब) एवं माधव हासानी (जॉइंट डायरेक्टर हेल्थ) ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया l

गुरूजी सेवा न्यास के प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सभी पत्रकार बंधु नित्य प्रति समाज को व्यवस्था की सही तस्वीर दिखाने में निरंतर जुटे रहते हैं लेकिन अत्यधिक कार्यभार के कारण अपने और परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रह पाते जिससे उन्हें कई प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं। उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढे और यदि कोई समस्या हो भी तो प्रारंभिक स्थिति में ही उसका निदान हो जाए, इसी उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सभी आवश्यक रक्त जांचें (1000 रुपये मूल्य की); जो शरीर के सभी महत्वपूर्ण ऑर्गन्स के सम्बन्ध में होती हैं के साथ हेल्थ चेक अप, नेत्र परीक्षण, हेल्थ अवेयरनेस कॉउंसलिंग की सुविधा निःशुल्क प्रदान की गई l

शिविर में करीब 300 पत्रकार बंधुओं एवं परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विभिन्न जांचें करवाई। जिन पेशेंट्स की जाँच में कोई खराबी प्राप्त होती है, वे पेशेंट्स 16 अगस्त को न्यास परिसर स्थित ओपीडी में डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं l

आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने इस मौके पर कहा कि पत्रकार बंधु पूरी लगन से पत्रकारिता के पेशे में संलग्न हैं । देखा गया है की पत्रकार बंधु अपने कार्यों में इतने व्यस्त रहते हैं कि अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं कर पाते।इसके चलते यह शिविर उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

सद्गुरू शरण अवस्थी (राज्य संपादक नईदुनिया),अमित मंडलोई (स्थानीय संपादक दैनिक भास्कर) ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि गुरुजी सेवा न्यास समाज के अंतिम व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता का भागीरथी प्रयास कर रहा है, जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है।

संचालन सीए अभय शर्मा ने किया। धन्यवाद अभिभाषण न्यास के अध्यक्ष डॉ मुकेश मोढ़ ने दिया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र चौधरी (रिटायर्ड डीआईजी), डॉ. विनीता कोठारी, नवनीत शुक्ला, सौदामिनी मुजुमदार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *