माधव सृष्टि मेडिकल सेंटर पर 6 मार्च को स्वास्थ्य शिविर, किडनी, लीवर सम्बन्धी होगी जांच, डॉक्टर्स देंगे उचित परामर्श

  
Last Updated:  February 22, 2022 " 02:54 pm"

बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे स्थित माधव सृष्टि चमेलीदेवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर पर वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 6 मार्च 2022 को किया जा रहा है।
मेडिकल सेंटर के डॉ. संजय लोंढे ने बताया कि शिविर में 6 मार्च को
S. Creatinine किडनी
B. Shugar डायबिटीज
SGOT, SGPT लीवर
S. Cholesterol बीपी
S.protein- Globulin इम्युनिटी
सम्बन्धी जांचे केवल 100 रुपए में की जाएंगी। जांच का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। जांच रिपोर्ट मरीज को उसके मोबाइल नम्बर पर मिल जाएगी।

7 मार्च को विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे परीक्षण।

डॉ. लोंढे ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टर्स 7 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मरीजों का परीक्षण कर इलाज सम्बन्धी परामर्श देंगे।

8 व 9 मार्च को योगाभ्यास।

डॉ. लोंढे के मुताबिक 8 व 9 मार्च को सुबह 8 से 10 बजे तक मरीजों को मेडिकल सेंटर के योग हॉल में योग क्रियाएं करवाने के साथ आहार, दिनचर्या और जीवनशैली में बदलाव को लेकर उपयोगी जानकारी प्रदान की जाएगी। जिन मरीजों में किसी बीमारी सम्बन्धी लक्षण पाए जाएंगे उनका अगले एक माह तक फॉलोअप लेने का भी प्रयास किया जाएगा।

28 फरवरी तक करवाए जा सकते हैं पंजीयन।

डॉ. संजय लोंढे ने बताया कि शिविर में जांच व परामर्श के लिए माधव सृष्टि चमेलीदेवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर पर पंजीयन करवाया जा सकता है। अधिक जानकारी लैंडलाइन नम्बर 0731- 2920447 और मोबाइल नम्बर 9584131798 व 9584131793 पर प्राप्त की जा सकती है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *