इंदौर : शहर में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार रात चंदन नगर थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
हत्या को लेकर बताई जा रही अलग- अलग वजह।
बताया जाता है कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के केशव नगर में रहने वाले आसिफ का घर के सामने ही रहने वाले सलीम व रिज्जु से बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ी की सलीम व रिज्जु ने आसिफ पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या की एक अन्य वजह घर के सामने पानी ढोलने को लेकर भी बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक आसिफ का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Facebook Comments