माहेश्वरी समाज के युवक – युवतियों का परिचय सम्मेलन 30 सितंबर से

  
Last Updated:  September 27, 2023 " 07:41 pm"

02 अक्टूबर तक चलेगा परिचय सम्मेलन।

परिचय सम्मेलन के लिए 489 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई।

परिचय से परिणय स्मारिका का होगा विमोचन।

सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवियों का किया जाएगा सम्मान।

इन्दौर : श्री महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था के तत्वावधान में अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवतियों का तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन पर शनिवार 30 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए देश-विदेश से 489 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं इनमें अधिकांश उच्च शिक्षित युवा हैं।

शनिवार 30 सितंबर को प्रात: 10 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ परिचय सम्मेलन का शुभारंभ होगा।

श्री महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र राठी,अध्यक्ष गोपाल एस मानधन्या एवं प्रचार प्रमुख अजय सारड़ा ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति विजय राठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता उद्योगपति रामअवतार जाजू करेंगे। उद्योगपति एवं समाजसेवी लखनलाल नागोरी (खंडवा) विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे। कमलेश गगरानी एवं विनोद राठी को भी विशेष रूप से सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

सैकड़ों उच्च शिक्षित युवक – युवतियों की मिली हैं प्रविष्ठियां।

परिचय सम्मेलन की व्यवस्थाओं के लिए 10 से अधिक समितियों का गठन किया गया है। बाहर से आने वाले प्रत्याशियों और अभिभावकों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा अलग-अलग परिसरों में की गई है। अखिल भारतीय स्तर पर होने जा रहे इस परिचय सम्मेलन के लिए 489 से अधिक उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।इनमें एम.डी., एमबीबीएस, एम.टेक, एम. फार्मा, एम.सी.ए, एम.बी.ए, बी.ई., बी.टेक, बी. फार्मा, सीएस, सीए, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडीएस, बीडीएस, पी.एच.डी., एल.एल.एम, एल.एल.बी, एम.एड, बी.एड जैसे उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां शामिल हैं।

परिचय सम्मेलन में मुंबई, पूणे, बिकानेर, राजस्थान, जोधपुर, कलकता, गुडगांव, उज्जैन, देवास, रतलाम, नागदा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, बड़ौदा, सूरत, रायपुर, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के युवक-युवतियां मंच से अपने जीवन साथी का चुनाव करेंगे।

परिचय से परिणय स्मारिका का होगा विमोचन।

प्रचार प्रमुख अजय सारड़ा ने बताया कि परिचय सम्मेलन में परिचय से परिणय स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।इसमें माहेश्वरी समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की फोटोयुक्त जानकारी उपलब्ध रहेगी।

कुंडली मिलान की होगी व्यवस्था।

परिचय सम्मेलन स्थल पर आने वाले अभिभावकों एवं युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर व पंडित से कुंडली मिलान, अभिभावक चर्चा कक्ष एवं युवक-युवती चर्चा कक्ष भी बनाए जाएंगे। तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन में मदन मूंदड़ा, प्रदीप राठी, जयकिशन डागा, युगलकिशोर राठी, मुरलीधर मानधन्या, प्रकाश अजमेरा, बसंत भट्टड़, नटवर बियाणी, पवन लड्ढ़ा, ललित मंत्री (मांगलिया), अजय मूंदड़ा (उज्जैन), सुनील मालू, निलेश भूतड़ा, रजत बेडिय़ा, बसंत खटोड़, कल्याणमल मंत्री, सत्यनारायण मंत्री (पप्पू), पुरूषोत्तम मानधन्या सहित अन्य पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

वरिष्ठ समाजसेवियों का होगा सम्मान।

श्री महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था के संस्थापक डॉ. रवींद्र राठी एवं प्रचार प्रमुख अजय सारड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन के दौरान रमेशचंद्र जमनादेवी दाड़, नंदलाल सोमानी एवं शांतिबाई राठी सहित वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *