इन्दौर: कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी का कहना है कि मध्यमवर्गीय परिवारों को कांग्रेस की सरकार ही न्याय दिलाएगी। इस समय सबसे ज्यादा संघर्ष इन परिवारों को ही करना पड़ रहा है। इन परिवारों के संघर्ष को हमने समझा है। इसीलिए इन परिवारों के लिए कांग्रेस न्याय योजना लेकर आई है।
पंकज संघवी मंगलवार को विधानसभा क्षेत क्रमांक दो के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान नागरिकों से चर्चा कर रहे थे। उनके साथ मोहन सेंगर, राजेश चौकसे, चिन्टू चौकसे, राजू भदौरिया, राजेश पांडे, पप्पू शर्मा, भुपेन्द्र चैहान, राधू जायसवाल, राजेश यादव, राजा चौकसे और अमित पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जनसम्पर्क में शामिल हुए। दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण था। संघवी ने निरंजनपुर स्थित हनुमान मंदिर मे पूजन के साथ जनसंपर्क शुरू किया।
संघवी ने राजीव आवास विहार, योजना क्रमांक 114, 74 व 78, 54, विजय नगर, कबीटखेड़ी, सुखलिया, स्वास्थ्य नगा, लवकुश विहार, हीरा नगर, खातीपुरा, नरवल, बाणगंगा, गोविंद नगर में जनसम्पर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक श्री संघवी का स्वागत करने के लिए उमडे़। कई घरों महिलाओं ने श्री संघवी की आरती उतारी एवं उन्हें विजय तिलक लगाया। कई महिलाओं ने श्री संघवी की कलाई पर पंचरंगी धागा बांधकर उनसे अपनी रक्षा का चचन लिया।
मिडिल क्लास के लिए न्याय योजना लाई कांग्रेस- संघवी
Last Updated: May 9, 2019 " 10:07 am"
Facebook Comments