20 जनवरी को आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला

  
Last Updated:  January 12, 2021 " 03:29 am"

इंदौर : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के तहत इन्दौर में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 20 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक रोजगार मेला ग्रामीण हॉट बाजार, ढक्कन वाले कुआ के पास आयोजित किया जाएगा।

उप संचालक, जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कईं प्रतिष्ठित कम्पनियों के ट्रेनिज, बस कण्डक्टर, ड्रायवर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, हाउस कीपिंग, लोडर/अनलोडर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, हैल्पर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि पदों के लिए आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे। उक्त रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के आवेदक पॉचवी से लेकर स्नातकोत्तर पास हैं। आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदकों को भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियां भी साथ में लाना अनिवार्य होगा। रोजगार मेले में भाग लेने हेतू आवेदक गुगल लिंक https://forms.gle/kjxB1SazKkmZ9bz67 पर भी अपना पंजीयन करा सकते है। आवेदक अधिक जानकारी के लिये इंदौर जिला रोजगार कार्यालय के दुरभाष क्रमांक 0731-4985625, 2422071 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *