16 मीडिया संस्थानों की टीमें कर रहीं टूर्नामेंट में शिरकत।
इंदौर : बहु प्रतिक्षित मीडिया सीरीज सीजन 14 की शुरुआत गुरुवार को देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के खंडवा रोड स्थित मैदान पर हुई। टेनिस बॉल से खेले जाने इस टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बल्लेबाजी कर किया। उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए क्रिकेट स्पर्धा के आयोजन पर बधाई देते हुए पत्रकारो से आग्रह किया कि वे 45 मिनिट अपने स्वास्थ्य के लिए निकालें।
मीडिया सीरीज सीजन 14 के उद्घाटन के बाद पहले दिन कुल चार मैच खेले गए। पहला मैच मीडिया मास्टर्स एवं जनसंसार न्यूज़ के बीच हुआ जिसमे जनसंसार न्यूज़ विजेता रही। दुसरा मैच फील्ड इंदौरी और लोकस्वामी के बीच खेला गया जिसमें लोकस्वामी की टीम विजेता रही। तीसरा मुकाबला प्रयास न्यूज़ एवं पीपुल्स समाचार के मध्य खेला गया जिसमें पीपुल्स समाचार की टीम विजेता रही। पहले दिन का चौथा व अंतिम मुकाबला प्रभात किरण एवं दैनिक भास्कर के बीच हुआ जिसमें प्रभात किरण ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आयोजन की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट लगातार 14 साल से हो रहा है जो अपने आप मे बड़ी बात है। उन्होंने पत्रकारो को कहा कि उन्हें 24 घण्टे काम करना होता है इसलिए रोज एक घंटा खुद के लिए निकालें। इस मोके पर इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक कर्दम. महसचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी, राजीव उपाध्याय, अभिषेक रघुवंशी, सुधाकर सिंह, विजय गुंजाल राहुल वावीकर सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। बता दें कि चार दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 मीडिया संस्थानों की टीमें भाग ले रही हैं।