इंदौर : मुंबई की तर्ज पर अब इंदौर में भी डबल डेकर बस चलने जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव लंबे समय से इसे लेकर प्रयासरत थे। दूबल देकर बस इंदौर पहुँच गई है। जल्द ही इसका ट्रायल रन पूरा होगा। रूट तय कर इसे शहरवासियों को विधिवत समर्पित कर दिया जाएगा। बस की लंबाई 9 मीटर है जबकि ऊंचाई लगभग 15 फीट है। इस बस में 60 यात्री एक साथ बैठ कर सफर कर सकेंगे।
Facebook Comments