मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे दो दिवसीय यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव का शुभारंभ

  
Last Updated:  October 28, 2022 " 04:10 pm"

इंदौर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज में 29 एवं 30 अक्टूबर को आयोजित होगा यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव।

दो दिवसीय कांन्क्लेव में देश भर के 500 से अधिक युवा होंगे शामिल।

इंदौर : यंग थिंकर्स फोरम द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों एवं प्रदेश के विश्वविद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव का आयोजन दिनांक 29 व 30 अक्टूबर 2022 को देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के प्रतिष्ठित डेली कॉलेज में किया जा रहा है। कांन्क्लेव का शुभारंभ 29 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे डेली कॉलेज के सभागार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। चिंतक, विचारक और प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे.नंद कुमार सहित कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे। विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति , शिक्षाविद एवं गणमान्य नागरिक इस दौरान उपस्थित रहेंगे। देशभर से 500 चयनित युवा इस कॉन्क्लेव में अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगे। शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में यंग थिंकर्स फोरम के निदेशक आशुतोष सिंह ठाकुर और संयोजक त्रिज्यांश सोनकर ने यह जानकारी दी।

समानांतर सत्रों में देशभर के विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर करेंगे विमर्श।

उन्होंने बताया कि 02 दिवसीय कॉन्क्लेव में प्रबुद्ध विचारक एवं विद्वान आनंद रंगनाथ, एसके श्रीवास्तव, सौम्या देव, न्यूज एंकर अमन चोपड़ा, शतावधानी आर्य गणेशन, ऑप इंडिया के सीईओ राहुल रोशन, चिन्मय मिशन चेन्नई से स्वामी मित्रानंद, पंकज सक्सेना, संदीप बालकृष्णन, प्रो. बी महादेवन, श्रीराम शर्मा सहित अन्य विद्वान युवा प्रतिभागियों के साथ “एकेश्वरवाद के मूल सिद्धांत, भारतीय ज्ञान परंपरा एवं धर्म, वोकवाद : आंदोलनजीवी लोगों का सॉफ्टवेयर, विमर्श निर्माण : तथ्य और मनगढ़ंत अंतर, 21वीं सदी में भारत विश्व को क्या दे सकता है? जैसे विषयों पर विमर्श एवं संवाद करेंगे। इसमें अनेक सामूहिक, समानांतर, सांस्कृतिक मंत्रों के साथ ही समूह परिचर्चाएँ,कार्यशालाएं, पुस्तक विमोचन आदि गतिविधियाँ संपन्न होंगी।

देशभर से 500 चयनित युवा करेंगे कॉन्क्लेव में सहभागिता।

इस कॉन्क्लेव में सहभागिता हेतु 2000 से अधिक युवाओं ने अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाया था। इनमें से फोरम द्वारा तय मापदंडों के आधार पर 500 युवाओं का चयन किया गया है।

टैलेंट हंट के माध्यम चयनित युवा पेश करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।

यंग थिंकर्स फोरम द्वारा कॉन्क्लेव के संदर्भ में युवा प्रतिभाओं एवं कलाकारों को अवसर प्रदान करने उद्देश्य से टैलेंट हंट का आयोजन किया गया , जिसमें नृत्य, संगीत, वादन सहित विभिन्न विधाओं के युवाओं ने सहभागिता की। टैलेंट हंट के आधार पर चयनित प्रतिभागी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कॉन्क्लेव में देंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राजकीय खेल मलखंब का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

वर्ष 2018 में फोरम की हुई शुरुआत।

श्री ठाकुर व सोनकर ने बताया कि मध्य प्रदेश के युवाओं के बौद्धिक एवं वैचारिक परिष्कार के उद्देश्य से प्रदेश के युवा चिंतकों द्वारा यंग थिंकर्स फोरम की शुरुआत वर्ष 2018 में भोपाल से की गईं। फोरम द्वारा नियमित रूप से वार्षिक यंग थिंकर्स कांन्क्लेव,अकादमिक संवाद, पुस्तक परिचर्चा, हेरिटेज एवं नेचर वॉक सहित अनेक बौद्धिक गतिविधियों आयोजित की जाती हैं। अब तक फोरम द्वारा 70 से अधिक साप्ताहिक पुस्तक परिचर्चा, 20 से अधिक सामूहिक परिचर्चा के रूप में YTF-वार्ता तथा 30 से अधिक पब्लिक लेक्चर्स का आयोजन किया जा चुका है।

यंग थिंकर्स फोरम ने गत वर्ष कोविड के दौरान भी ऑनलाइन माध्यम में वैचारिक महाकुम्भ का अधिष्ठान जारी रखते हुए युवाओं के लिये यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया था। इससे पूर्व वर्ष 2018 में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल एवं 2019 में पीपल्स विश्वविद्यालय, भोपाल में भी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *