मैनेजमेंट प्रीमियर लीग सीजन 03 के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों की निर्णय लेने की क्षमता को परखा गया

  
Last Updated:  May 3, 2025 " 02:05 am"

इंदौर : इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (IMA) ने मैनेजमेंट प्रीमियर लीग (MPL) सीज़न 3 के ग्रैंड फ़िनाले का आयोजन फिनिक्स सिटाडल मॉल में किया। इस कार्यक्रम में इंदौर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने नेतृत्व व प्रबंधन कौशल का परिचय दिया।

मैनेजमेंट प्रीमियर लीग का मुख्य उद्देश्य उभरते लीडर्स को अपनी मैनेजरियल स्किल्स को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया, जो उनके निर्णय लेने की क्षमता, रचनात्मकता और टीम भावना को प्रोत्साहित करनेवाली रही।

प्रतियोगिता में शामिल प्रमुख गतिविधियाँ :-

द सीईओ अप्रेंटिस : इसमें प्रतिभागियों को एक सीईओ की तरह सोचने और निर्णय लेने का अवसर मिला।

ए.आई. & ह्यूमन : प्रतिभागियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मानव संसाधनों के बीच समन्वय पर काम किया।

मॉक बोर्डरूम चैलेंजेस : काल्पनिक व्यावसायिक बैठकों के माध्यम से नेतृत्व और रणनीतिक निर्णय लेने की क्षमता का परीक्षण किया गया।

वायरल चैलेंजेस : इस गतिविधि में सोशल मीडिया के प्रभाव को समझने और उसके रणनीतिक प्रबंधन को सीखने का अवसर मिला।

कार्यक्रम का संचालन सीए पूजा शर्मा (डायरेक्टर, मांगीलाल दूधवाले) और क्रिएटिव हेड, ड्रीमबेक्स द्वारा किया गया।

ये रहे विजेता :-

मैनेजमेंट प्रीमियर लीग सीज़न 3 के ग्रैंड फ़िनाले में विजेताओं की घोषणा की गई। इसके अनुसार राजवी गुप्ता, श्रुतिका मोटवानी, जिया राजपाल, अथर्व खंडेलवाल (डेली कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट) विजेता रहे।

हर्षिता सिंह, दक्ष, यशोवर्धन, करिश्मा (सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी, इंदौर) फर्स्ट रनर अप रहे। जबकि रिद्धिमा माहेश्वरी, आफताब आलम, कृतिका मुकाती, यशस्वी गौर (शिवाजीराव कदम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) सेकंड रनर अप घोषित किए गए।

मैनेजमेंट प्रीमियर लीग में शहर के कई शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया। इनमें एक्रोपोलिस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च, महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च, मालवा इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड साइंस प्रमुख थे।

विजेताओं को इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस विशेष आयोजन में अंकिता हेमनानी (एडूप्रेन्योर/इंटरनेशनल एजुकेशन स्पेशलिस्ट/को-फाउंडर, ग्लोबलाइज़र) और रिचा सोमानी (सीईओ, पिक्रीन्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड) का सहयोग प्राप्त हुआ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *