मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो होगी जेल, जनता कर्फ्यू रहेगा जारी- कलेक्टर
Last Updated: April 26, 2021 " 08:53 pm"
इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह का दावा है कि जनता कर्फ्यू के रिजल्ट अब आना शुरू हो गए हैं।अभी रिजल्ट अच्छे दिख रहे हैं।इन्हें बरकरार रखने के लिए जनता कर्फ्यू काे और बढ़ाए जाने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने ये बात कही।
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो होगी जेल।
कलेक्टर ने कहा कि ऐसा दिख रहा है कि कुछ लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं। मॉर्निंग वॉक वालों को सख्त मनाही है कि वे नहीं निकलें। वे बिना मास्क के निकलते हैं। समूह बनाकर बातचीत करते हैं। यदि अब मॉर्निंग वॉक वाले बाहर निकलते नजर आए तो उन्हें अस्थाई जेल में डालने को कहा गया है। साइकिंलिंग को भी परमिशन नहीं है। बीआरटीएस कॉरिडोर को ब्लॉक करने को कह दिया गया है। जनता कर्फ्यू कितनी तारीख तक बढाया जाएगा, इसका खुलासा कलेक्टर नहीं किया है।