इंदौर : मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 वाहन चोरों को, पुलिस थाना जूनी इंदौर ने चंद घंटो में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी की गई 2 मोटर साइकिल बरामद की गई।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 2 संदिग्ध व्यक्ति एक होन्डा शाइन मोटर सायकल जिसका नंबर MP09QE5835 है, को धक्का लगा कर माणिकबाग रोड से चोइथराम मंडी की तरफ जा रहे हैं। उक्त मोटर सायकल चोरी की लग रही है। प्राप्त सूचना की तस्दीक करने पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुची जहां बताए गए हुलिये के आधार पर 2 संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम (1) सचिन यादव पिता भगवान यादव उम्र 27 साल निवासी गंगा नगर रामानंद नगर के पास हाल तेजपुर गड़बड़ी इन्दौर और (2) मोहित यादव पिता कैलाश यादव उम्र 23 साल निवासी गंगा नगर रामानंद नगर के पास, हाल तेजपुर गड़बड़ी इन्दौर, स्थाई पता ग्राम बामगल खरगोन होना बताया। जिस मोटर साइकिल क्रमांक MP09QE5835 को आरोपी धकाकर ले जा रहे थे, पूछताछ करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन उनके पास नही होना बताया और वाहन, माणिक बाग चौराहे से चुराना बताया। उक्त वाहन का मिलान करने पर थाना जूनी इन्दौर के अपराध क्रमांक 262/22 में घटना स्थल एवन होटल माणिक बाग चौराहा के पास से मोटर साइकिल चोरी होना पाया गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई विस्तृत पूछताछ में उन्होंने बताया कि थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र 8/6 बी के सिंधी कॉलोनी के पास से भी एक अन्य मोटर सायकल होन्डा शाइन जिसका नंबर MP09QJ0536 है चोरी की है, उक्त वाहन भी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया। शहर के अन्य थाना क्षेत्र चंदन नगर, एरोड्रम में भी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।