शिद्दत के साथ करता रहूंगा जनता की सेवा- आकाश

  
Last Updated:  June 30, 2019 " 08:01 am"

इंदौर: जमानत मिलने के बाद रविवार सुबह जेल से रिहा हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा की। उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि होने के नाते वे जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। तन, मन, धन से पहले भी उन्होंने जनता की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे।

निगम अधिकारी को बैट मारने पर हुई थी जेल।

आपको बता दें कि बीते बुधवार को गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में जर्जर मकान तोड़ने की कार्रवाई रुकवाने विधायक आकाश विजयवर्गीय पहुंचे थे। वहां निगम अधिकारियों द्वारा उनकी बात को तवज्जो नहीं देने और कथित रूप से उनके साथ अभद्रता करने से नाराज होकर आकाश ने एक निगम अधिकारी को बल्ला मार दिया था। इस घटना के बाद फरियादी अधिकारी धीरेंद्र बायस की शिकायत पर आकाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया था। जेल में ही राजवाड़ा पर लालटेन यात्रा निकालने के मामले में दर्ज प्रकरण में भी उनकी गिरफ्तारी ली गई थी। दोनों ही मामलों में भोपाल स्थित जनप्रतिनिधियों के लिए निर्धारित विशेष अदालत ने शनिवार को आकाश की जमानत मंजूर की। उसके बाद रविवार सुबह इंदौर की जिला जेल से उन्हें रिहा किया गया।

आकाश को जमानत मिलने पर हवाई फायर।

आकाश विजयवर्गीय को मुसीबत में डालने का काम उनके समर्थक ही कर रहे हैं। शनिवार शाम जैसे ही आकाश को जमानत मिलने की खबर वायरल हुई, समर्थक नेहरू स्टेडियम के सामने स्थित उनके कार्यालय पर जमा होकर जश्न मनाने लगे। ढोल- ढ़माके की गूंज के साथ जश्न मनाने के दौरान ही कुछ अतिउत्साही समर्थकों ने हवाई फायर कर सनसनी मचा दी। रविवार को वह वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें भीड़ में कोई हवाई फायरिग कर रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि बुधवार को भी बेलगाम समर्थकों ने ही आकाश को मारपीट के लिए उकसाया और उनके हाथ में बैट थमा दी। भविष्य में इसतरह की घटनाओं से बचने के लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। उन्हें ऐसे अति उत्साही समर्थकों से भी सचेत रहना होगा जो उनकी बदनामी का सबब बन रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *