इंदौर : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के इंदौर प्रवास के दौरान उनका मोदी वैक्सीन सम्बन्धी बयान छाया रहा। दरअसल, उन्होंने शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यक्रम में विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए मोदी वैक्सीन का जिक्र किया था। इस बारे में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किए तो मंत्री सारंग ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जिसतरह कोरोना संक्रमण की चुनौती का सामना किया, उसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई। पीएम मोदी ने रिकॉर्ड समय में न सिर्फ स्वदेशी वैक्सीन बनाई बल्कि देश के एक सौ पैंतीस करोड़ लोगों के टीकाकरण का भी सफलतम अभियान चलाया। आज देश टीकाकरण में दुनिया में सबसे आगे है। ये टीकाकरण का ही परिणाम है कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना हम आसानी से कर पाए। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने इसे मोदी वैक्सीन कहकर मजाक उड़ाया था और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी इसीलिए उन्होंने विपक्षी दलों को आइना दिखाने के लिए मोदी वैक्सीन की बात कही। आखिर ये पीएम मोदी के ही बूते की बात थी कि उन्होंने न केवल कोरोना की वैक्सीन बनवाई बल्कि इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण भी करवाया।
मोदी वैक्सीन के जरिए मंत्री सारंग का विपक्ष पर निशाना
Last Updated: February 10, 2022 " 02:15 pm"
Facebook Comments