इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत सेवा पखवाड़े के पांचवें दिन रीगल तिराहा स्थित प्रीतमलाल दुआ सभागृह में प्रधानमंत्री के कार्यकाल की योजनाओं व ऐतिहासिक निर्णय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
प्रदर्शनी का शुभारभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदर्शनी में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनसामान्य ,महिलाओं, किसानों, युवाओं और वृद्धजनों के लिए चलाए जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री अटल भूजल योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, प्रधानमंत्री जनधन योजना ,प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री महिला शक्ति योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना ,प्रधानमंत्री पोषण योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को पोस्टरों के माध्यम से दर्शाया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णयों राम मंदिर निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 का खात्मा, ट्रिपल तलाक पर रोक को भी प्रदर्शनी में प्रमुखता से दर्शाया गया।
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया ,आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, गोपीकृष्ण नेमा, बाबूलाल रघुवंशी, नगर महामंत्री संदीप दुबे, घनश्याम शेर आदि नेताओं ने प्रदर्शनी को देखा और सराहा।