कतर : फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को 2 गोल से पछाड़ कर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार रात कांटे की जंग में मोरक्को को हार का सामना करना पड़ा। फ्रांस ने 79वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया, जब रैंडल कोलो मुआनी ने शानदार पास पर दूसरा गोला दागा। पहला गोल फ्रांस के थियो फर्नांडेज ने किया और मोरक्को के टूर्नामेंट में गोल न खाने का सिलसिला तोड़ा। दूसरे हॉफ में मोरक्को की टीम ने लगातार हमले किए लेकिन भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया। 18 दिसंबर को फाइनल में फ्रांस की अर्जेटीना से भिड़ंत होगी।
Facebook Comments