इंदौर: बीते डेढ़ माह से सूरज के तीखे तेवरों से परेशान शहर के बाशिंदे जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसने आखिर दस्तक दे ही दी। बुधवार शाम आसमान में घिर आए बादल जमकर बरसे। देखते ही देखते सड़कों पर पानी बह निकला। मौसम की पहली झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। गर्मी से हैरान- परेशान लोगों ने आसमान से बरसती राहत की बूंदों का अपने ही अंदाज में स्वागत किया। ज्यादातर लोग बारिश से बचने की बजाय भीगने का लुत्फ उठाते नजर आए। हालांकि इस बारिश को मानसून पूर्व की गतिविधि माना जा रहा है। कुछ लोग इसे वायु तूफान का असर भी बता रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों ने भी 19- 20 जून के आसपास बारिश की संभावना जताई थी जो सही साबित हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक जल्दी ही मालवा में मानसून की आमद हो सकती है।