भोपाल। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के दौर के साथ हवाओं का रुख उत्तरी होने से मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिन से दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई। भोपाल की बात करें तो यहां सोमवार-मंगलवार की रात पारा 11 डिग्रीसे. तक लुढ़क गया। यह पिछले सात वर्ष में 6 फरवरी की रात का सबसे कम तापमान था। मौसम विज्ञानियों ने अभी दो-तीन दिन तक रात के समय ठंड बरकरार रहने के आसार जताए हैं। साथ ही 6 बाद कड़ाके की ठंड का एक और दौर आने के संकेत दिए हैं। आइए हम बताते हैं कि आखिर ठंड दोबारा क्यों आएगी…
इसलिए बढ़ रहा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भोपाल में आसमान साफ होने से दिन में अब तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले एक डिग्रीसे. बढ़कर 27 डिग्री से. दर्ज हुआ।
*इसलिए लौटेगी ठंड*
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ.अनुपम काश्यपि ने बताया कि अभी रात के समय ठंड बरकरार रहेगी। दिन के तापमान में तेजी आना शुरू होगी। अभी एक और पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ रहा है। उसके असर से छह दिन बाद मौसम के मिजाज एक बार फिर बदलेंगे। उस सिस्टम के असर से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बौछारें पडऩे की भी संभावना है।
मौसम: 6 दिन बाद MP में फिर पडऩे वाली है कड़ाके की ठंड, जानें क्यों..
Last Updated: February 8, 2017 " 11:28 am"
Facebook Comments