नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राणा कपूर को ताजा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला महाराष्ट्र में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक में कथित रूप से 4,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है।
गौरतलब है कि ईडी ने 63 वर्षीय कपूर को पिछले साल मार्च में एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं। केंद्रीय एजेंसी डीएचएफएल से संबंद्ध कंपनी से कथित तौर पर 600 करोड़ रुपए हासिल करने के मामले में कपूर और उनके परिवार वालों के खिलाफ जांच कर रही है। अब उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है।
Facebook Comments