यादव समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 51जोड़े लेंगे सात फेरे
Last Updated: January 24, 2020 " 07:04 am"
इंदौर : यादव अहीर समाज के युवक- युवतियों का परिचय सम्मेलन 27 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। परदेशीपुरा स्थित मां कनकेश्वरी धाम मैदान पर होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में 51जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है।
मातेश्वरी सूरज कुमारी यादव दिव्य देय दायिनी न्यास के अध्यक्ष मुकेश यादव, संयोजक डॉ. अशोक यादव और एडवोकेट राजेन्द्र यादव ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होनें बताया कि विवाह के पूर्व नंदानगर गोल स्कूल से वर- वधुओं का चल समारोह निकाला जाएगा जो पाटनीपुरा, नंदानगर मेनरोड होते हुए विवाह स्थल पहुंचेगा। विवाह पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराए जाएंगे। समाज बन्धु इस दौरान कन्यादान की रस्म निभाएंगे।गृहस्थी का सामान नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
शहीदों के परिजनों का सम्मान।
विवाह समारोह के दौरान शहीद संदीप यादव और राकेश यादव के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।इसके अलावा नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें भी सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में मन्नू यादव, सदाशिव यादव, गणेश पहलवान, सन्तोष यादव, रमेश यादव आदि भी मौजूद थे।
Facebook Comments
Related Posts
April 11, 2024 बुजुर्ग सेवक का हत्यारा कौन..?
महाकाल मंदिर समिति क्यों है मौन..?
कम से कम मुख्यमंत्री की साख की तो चिंता करे जिला […]