इंदौर : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अधिकाधिक निधि संग्रहण को लेकर निकाली जा रही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र युवा जागृति वाहन यात्रा रविवार रात इंदौर पहुंची। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल और संघ परिवार की भागीदारी के साथ भव्य वाहन रैली परदेशीपुरा चौराहा सुगनी देवी कॉलेज परिसर से प्रारंभ हुई। इसके पूर्व यात्रा के प्रमुख बाइकर एवं एवरेस्ट पर विजय पताका फहरा कर देश को गौरवान्वित करने वाले रत्नेश पांडेय का अभिनंदन किया गया। वे इस इस जागृति वाहन यात्रा के प्रमुख हैं।यात्रा में दुर्गा वाहिनी की मातृशक्ति बुलेट पर सवार होकर सबसे आगे चल रही थी।उनके पीछे रिटायर्ड सैनिक खुली जीप में खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इंदौर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए विजय नगर चौराहा काली मंदिर पर सभा के रूप में परिवर्तित होकर समाप्त हुई। इस यात्रा में स्थानीय युवा और महिलाओं ने भी बढ़- चढ़ कर भाग लिया। केसरिया पताका थामें ये यात्रा जिस भी मार्ग से गुजरी, माहौल भगवामय हो गया। यात्रा के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। समूचे यात्रा मार्ग पर एसडीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए थे।
युवा वाहन जागृति यात्रा से राममय हुआ शहर, बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी की शिरकत
Last Updated: February 9, 2021 " 04:38 am"
Facebook Comments