यूक्रेन से लाए गए मप्र के 11 छात्रों में 6 इंदौर के, 2 और गुरुवार को पहुंचेंगे

  
Last Updated:  March 2, 2022 " 09:29 pm"

इंदौर : यूक्रेन से भारत लाए गए मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स में से 11 छात्र-छात्राएं बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर सांसद शंकर लालवानी, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, एडीएम अजय देव शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों में से 6 छात्र इंदौर के निवासी हैं। इनमें खुशी शर्मा, विकास राणा, आर्य सोनावने, कशिश चौधरी, हर्ष ठाकुर एवं श्रण्या सिंह शामिल हैं। इसी तरह उज्जैन के प्रभव परमार, विनीत मुस्ले, अनुष्का यादव, बुरहानपुर के युबैद खान एवं पिपरिया के निलेश हेडाऊ भी इंदौर आकर अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए।

परिजनों से मिलकर भावविभोर हुए छात्र।

इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ये छात्र जैसे ही अपने परिवार वालों से मिले, भावविह्लल हो गए। अपने बच्चों को सही सलामत वापस आया देखकर परिजनों में भी खुशी की लहर छा गई। उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त सभी छात्रों को भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट से दिल्ली लाया गया। तत्पश्चात इन्हें इंडिगो फ्लाइट द्वारा इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया।

3 मार्च को वापस आएंगे इंदौर के 2 और छात्र।

3 मार्च को यूक्रेन में फंसे इंदौर के दो और छात्र प्रणय रॉय एवं ममता पाटीदार इंदौर वापस पहुंचेंगे। इन दोनों छात्रों के दिल्ली से इंदौर तक की विमान यात्रा का भुगतान मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *