यूनियन कार्बाइड के कचरे का फिलहाल नहीं होगा निष्पादन

  
Last Updated:  January 5, 2025 " 02:14 am"

जनभावनाओं से अदालत को अवगत कराएगी सरकार।

जनता को हकीकत बताएगी बीजेपी।

कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ के लिए यूनियन कार्बाइड कचरे पर जनता को गुमराह कर रही।

गैस त्रासदी के लिए कांग्रेस सरकारें जिम्मेदार, भाजपा सरकार जनता के प्रति संवेदनशील।

पत्रकार वार्ता में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा।

इंदौर : यूनियन कार्बाइड़ का कचरा पीथमपुर लाकर रामकी कंपनी के प्लांट में जलाने की कवायद बीजेपी की मोहन यादव सरकार को बहुत भारी पड़ी है। शुक्रवार को जिसतरह पीथमपुर व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने यूका के जहरीले कचरे को वहां लाकर उसका निष्पादन किये जाने के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया, उससे प्रदेश सरकार के हाथ – पांव फूल गए। भारी जनाक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आधी रात को कैबिनेट की बैठक बुलाकर उत्पन्न स्थिति पर विचार – विमर्श किया और ये फैसला लिया गया कि जनता को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए और अदालत को भी जनभावनाओं से अवगत कराया जाए। फिलहाल कचरे का निष्पादन नहीं किए जाने की भी बात कही गई। प्रदेश सरकार के इसी फैसले की पत्रकारों को जानकारी देने के लिए शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर आकर जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि हाइकोर्ट के आदेश पर यूका के कचरे को भोपाल से पीथमपुर निष्पादन के लिए लाया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विशेशज्ञों व संस्थानों द्वारा की गई जांच में यह नतीजा सामने आया है कि करीब चार दशक बीत जाने के बाद यनियन कार्बाइड के कचरे में हानिकारक तत्वों की विद्यमानता लगभग खत्म हो गई है। 2014 में इसके ट्रायल निष्पादन के बाद की गई जांच में भी यह तथ्य सामने आए थे की इससे जनस्वास्थ्य और पर्यावरण को कोई खतरा नहीं है। बावजूद इसके, जनता की भावनाओं को देखते हुए इस कचरे का निष्पादन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।सरकार जनभावनाओं से अदालत को भी अवगत कराएगी। ऐसा कोई काम सरकार नहीं करेगी, जो जनता के हित में न हो।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर जनता को गुमराह कर रही है।

स्वार्थ के लिए देश और प्रदेश के हितों को दांव पर लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्स्थ के लिए देश और प्रदेश के हितों को दांव पर लगाना कांग्रेस की वर्षों पुरानी आदत है। भोपाल में गैस त्रासदी प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के कार्यकाल में हुई है। इसके बाद जो भी समस्याएं पैदा हुईं, वह केंद्र और राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकारों के कारण पैदा हुई हैं। कांग्रेस ने हमेशा से राजनीतिक स्वार्थ के लिए जनता को भ्रमित करने, गुमराह करने का कार्य किया है। यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुरा में निष्पादन के मामले में भी कांग्रेस इसी तरह इंदौर, पीथमपुर और आसपास की जनता को गलत जानकारी देकर गुमराह कर रही है।

मोहन यादव सरकार जनता के प्रति संवेदनशील।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार इस विषय को लेकर जनता के प्रति संवेदनशील एवं संजीदा है। मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि जनता के हित के विरूद्ध कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। यूनियन कार्बाइड कचरे की वैज्ञानिक जांच के बाद ही नष्ट करने के लिए इसे पीथमपुर भेजा गया है। जनता को विश्वास में लेकर ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा। उसकी चिंताओं और भावनाओं को 6 जनवरी को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट के साथ अदालत के समक्ष रखा जाएगा। इसके बाद अदालत जो निर्देश देगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनता के साथ है। जन भावनाओं के विपरीत जाकर कोई कदम नहीं उठाएगी। जनता की सहमति जब तक नहीं मिल जाती यूनियन कार्बाइड का कचरा कंटेनरों में सुरक्षित रखा रहेगा, जैसे वर्षों तक भोपाल में सुरक्षित रखा था।

राजनीतिक रोटी सेंक रही कांग्रेस।

वीडी शर्मा ने कहा कि पीथमपुर की घटना को लेकर कांग्रेस जिस प्रकार से राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस किसी भी तरह प्रदेश के सद्भावनापूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहती है।

इस दौरान प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, निर्मला भूरिया, नागर सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार, संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, सांसद शंकर लालवानी, धार की विधायक नीना वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और जिलाध्यक्ष चिंटू चौकसे सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *