यूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी, उत्तराखंड और गोवा में डाले जा रहे वोट

  
Last Updated:  February 14, 2022 " 04:09 pm"

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक औसतन 39.07 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है। इन सीटों पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था, जो शाम छह बजे तक चलेगा।

बताया जाता है कि दोपहर एक बजे तक सहारनपुर (42.44 प्रतिशत), बिजनौर (38.64 प्रतिशत), मुरादाबाद (42.28प्रतिशत), संभल (38.01 प्रतिशत), रामपुर (40.10 फीसदी), अमरोहा (40.90 फीसदी), बदायूं (35.57 फीसदी), बरेली (39.41 फीसदी) और शाहजहांपुर में (35.47 फीसदी) वोट पड़े। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण होने की खबर है।
उधर उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 35 फीसदी वोट पड़े हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *