यूपी के संत कबीर नगर रेलवे स्टेशन के पास धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 और जिंदा बम बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट कम झमता का था। बम विस्फोट के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को बरामद कर लिया। फोरेंसिंक और पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर गहन छानबीन की है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वाराणसी के मिर्जामुराद बाजार में धमकी भरे चार पर्चे मिले थे। पर्चे में लिखा, जिस पर नीले रंग की बॉल पेन से ‘आईएसआईएस पाकिस्तान जिंदाबाद’ और 24 मार्च को पूर्वांचल में तबाही की बात लिखी थी। यह बात उसने आसपास के दूकानदारों को बताई। चारों पर्चे कहां से आए और उन्हें किसने फेंका, इसका पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है।
Facebook Comments