इंदौर : किसानों के साथ धोखा–धडी कर अवैध रूप से उर्वरक यूरिया खाद भंडारित करने वाली फर्म के विरुद्ध इंदौर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।क्राइम ब्रांच,थाना चंदननगर पुलिस एवं कृषि विकास विभाग की संयुक्त टीम ने, मेसर्स बुरहानी केमिकल्स नामक फर्म पर ये छापामार कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से थाना उर्वरक यूरिया खाद से लिक्विड सोप बनाने का कार्य किया जा रहा था। केमिकल फर्म का संचालक, किसानों को खेती के लिए दिया जाने वाला यूरिया खाद अवैध रूप से अपनी फर्म में भंडारित कर उसका व्यवसायिक उपयोग करता था।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 12 मेसर्स बुरहानी केमिकल्स फर्म, नावदापंथ धार रोड इंदौर में लंबे समय से किसानों को कृषि उपयोग में दिए जाने वाले उर्वरक यूरिया का भंडारण कर लिक्विड सोप बनाने का कार्य की जाकर, किसानों के साथ धोखाधडी की जा रही है। सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन मे कृषि विकास विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्रवाई की गई। मेसर्स बुरहानी केमिकल्स फर्म के संचालक बुरहानुद्दीन पिता कलीमुद्दीन निवासी– 60 हैदरी टाउनशिप बीजलपुर,राजेंद्र नगर इंदौर की उपस्थिति में फर्म का निरीक्षण कर वहां अवैध रूप से भंडारित उर्वरक यूरिया के नमूने जांच हेतु नियमानुसार लेकर परीक्षण हेतु भेजे गए हैं। साथ ही कृषि विकास विभाग के द्वारा आरोपी बुरहानुद्दीन पिता कलीमुद्दीन निवासी– 60 हैदरी टाउनशिप बीजलपुर,राजेंद्र नगर इंदौर के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर अपराध क्रमांक 835/21 धारा 420, आवश्यक वस्तु अधि.1955 की धारा 3, आवश्यक वस्तु अधि.1955 की धारा 7, उर्वरक आदेश 1985 की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।