ये पांच ‘रतन’ चुनेंगे टाटा का अगला चेयरमैन, जानिए सर्च कमेटी में कौन कौन है शामिल

  
Last Updated:  October 25, 2016 " 12:06 pm"

सायरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने के बाद अब रतन टाटा चार महीने तक अंतरिम चेयरमैन बने रहेंगे। रतन टाटा फरवरी तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे

नई दिल्ली: सायरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने के बाद अब रतन टाटा चार महीने तक अंतरिम चेयरमैन बने रहेंगे। रतन टाटा फरवरी तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि फरवरी के बाद टाटा ग्रुप का चेयरमैन कौन होगा इसके लिए पांच सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी को यह काम फरवरी 2017 से पहले पूरा करना होगा। जानिए इस कमेटी में कौन-कौन लोग शामिल हैं जो टाटा को नया चेयरमैन देंगे।

रतन टाटा: रतन टाटा मौजूदा समय में टाटा ग्रुप के अंतरिम चेयरमैन हैं। साल 1991 से लेकर 2012 तक वह टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे हैं। वह टाटा की अन्य बड़ी कंपनियों (टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, होटल्स और टाटा टेलिसर्विसेस) के भी चेयरमैन रहे हैं। रतन टाटा के लंबे कार्यकाल में समूह की कंपनियों की बाजार हैसियत करीब 57 गुना तक बढ़ी थी।

वेणु श्रीनिवासन: वेणु श्रीनिवासन सुंदरम क्लेटन ग्रुप के चेयरमैन हैं। टीवीएस कंपनी इस ग्रुप का ही हिस्सा है। यह कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी टू वीलर निर्माता कंपनी भी है। वेणु टाटा सन्स के स्वंतत्र निदेशक हैं। आपको बता दें कि वो टीवीएस ग्रुप के संस्थापक टीवी सुंदरम अय्यंगर के बेटे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *