योजना क्रमांक 155 में आयोजित होगा आईडीए का आवास मेला

  
Last Updated:  March 19, 2023 " 05:55 pm"

20 से 25 मार्च तक लगेगा मेला।

1 और 2 बीएचके फ्लैट्स की होगी विक्री।

इंदौर : विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 155 में आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है। 20 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाले इस आवास मेले का आयोजन योजना क्रमांक 155 (योजना क्रमांक 51 संगम नगर के पास) में उपलब्ध निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के आवासी प्रकोष्ठ परिसर में ही किया जा रहा है।

प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि 1BHK के 565 फ्लैट्स और 2 बीएचके के 208 फ्लैट सहित 35 फ्लैट ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के बेचने हेतु उपलब्ध हैं। यह फ्लैट पूरी तरह रेडी पजेशन में हैं।, इनका तत्काल रहवास हेतु उपयोग किया जा सकता है। आईडीए अध्यक्ष ने बताया कि यह आवासीय प्रकोष्ठ शहर के मध्य से एकदम नजदीक होकर सुपर कॉरिडोर से 3 किलोमीटर और राजवाड़ा से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है चावड़ा ने बताया कि आवासीय परिसर में खेलकूद हेतु 3 उद्यान उपलब्ध हैं। एक और दो बीएचके ब्लॉक में लिफ्ट और कवर पार्किंग की भी अतिरिक्त व्यवस्था है ,साथ ही बाउंड्री वॉल और अग्निशमन के प्रबंध भी किए गए हैं।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि यह फ्लैट पूर्णतया फ्री होल्ड होंगे। इनकी कीमत ईडब्ल्यूएस की 9.4 लाख 1BHK की 15.35 लाख एवं 2BHK की 20.09 लाख तय की गई है। आवास मेले में इन फ्लैट्स को दिखाने के लिए स्टॉफ भी उपलब्ध होगा। स्थल पर ही फ्लैट की बुकिंग की जा सकेगी, इसके अतिरिक्त इसके फार्म डाउनलोड कर प्राधिकरण कार्यालय में भी जमा कराए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी अधिकारी चंद्रशेखर पामेचा से मोबाइल नंबर 9755559697 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *