इंदौर : प्रयागराज में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के चुनाव में निरंजनी अखाड़ा के रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष चुने गए हैं। हरी गिरी महाराज महामंत्री के पद पर यथावत रहे। 8 अखाड़ों की मौजूदगी में रविन्द्र पुरी महाराज का अध्यक्ष पद पर निर्वाचन सर्वानुमति से हुआ।
बताया जाता है कि महामंत्री महन्त हरि गिरि महाराज द्वारा 25 अक्टूबर 2021 को प्रयागराज स्थित पंचायती अखाड़ा निरंजनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पंच दशनाम जूना अखाड़ा, पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा, पंच अग्नि अखाड़ा, पंचायती निरंजनी अखाड़ा, पंच आनंद अखाड़ा, पंचायती नया उदासीन अखाड़ा, पंचायती निर्मल अखाड़ा और बैरागी अखाड़ों की ओर से पंच निर्मोही अनी अखाड़े के महंत मदन मोहन दास महाराज वृंदावन बैठक में शामिल हुए।
Facebook Comments