राऊ विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान रहा उत्सवी माहौल

  
Last Updated:  February 5, 2023 " 11:01 pm"

इंदौर : राऊ सब डिवीज़न में विकास यात्रा का उत्सवी माहौल में आग़ाज़ हुआ। एसडीएम विजय मंडलोई ने बताया कि विधानसभा राऊ वार्ड कमांक 74 में आदिवासी कांतिकारी, कांति सूर्य जननायक टंट्या भील (मामा) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर टंट्या भील चौराहा इंदौर से प्रसिध्द आदिवासी भगौरिया नृत्य दल समुह के साथ विकास यात्रा का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावडा, मधु वर्मा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

विकास यात्रा दौरान वार्ड 74 दशहरा मैदान में विकास यात्रा का स्वागत करते हुए जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जनसभा में हरिसिंग चौहान और भक्त मण्डली द्वारा संत रविदास के भजनों का मधुर गायन किया गया।
इस मौके पर लाडली लक्ष्मी योजना आयुष्मान योजना, सम्बल योजना सहित अन्य योजनाओं का कुल 350 पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया गया । इस अवसर पर दशहरा मैदान बाउंड्रीवॉल का सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपुजन व लोकार्पण भी किया गया । जनसभा के बाद विकास यात्रा आगे बढी तो लगभग 50 से अधिक स्थानों पर विभिन्न निजी संस्थानों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। विकास यात्रा में जन प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता एंव हितग्राहियों ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।

सवा करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन।

इस विकास यात्रा के दौरान लगभग एक करोड़ 25 लाख का नवीन कार्यों का भूमिपूजन और 48 लाख राशि लगभग का विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा के समापन के दौरान पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन का वितरण किया गया साथ ही जीत नगर के बच्चों को पाठयपुस्तक सामग्री, फल इत्यादि का वितरण जनप्रतिनिधियों ने किया।

विकास यात्रा के समापन के दौरान मधु वर्मा, गौरव रणदिवे, पार्षद सुनीता हार्डिया, अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी एसडीएम विजय मंडलोई उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *