इंदौर : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राखी के एक दिन पूर्व आ रहे रविवार को लॉकडाउन रखे जाने पर नाराजगी जताए जाने के बाद सांसद शंकर लालवानी और अन्य नेताओं ने भी रविवार को बाजार खुले रखने की मांग दोहराई। बताया जाता है कि सीएम शिवराज ने स्थानीय आपदा प्रबंधन समूह के स्तर पर निर्णय लेने की बात कही।
राखी, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानों को मिली छूट।
सीएम से हरी झंडी मिलने के बाद समूह के सदस्यों की आपातकालीन बैठक आहूत की गई। बैठक में सहमति बनीं की रविवार 2 अगस्त को केवल राखी, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानें खुली रखीं जाएंगी।
सांसद लालवानी और बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने लोगों से आग्रह किया है कि बाजार जाएं तो सामाजिक दूरी का ध्यान रखें और मास्क जरूर पहनें।
Facebook Comments