मन की बात के 100 वे एपिसोड के प्रसारण के राजभवन में किए गए हैं विशेष इंतजाम।
कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से चुनिंदा प्रबुद्धजनों को किया गया है आमंत्रित।
इंदौर से धर्मेश यशलहा और पद्मश्री जनक पलटा करेंगे कार्यक्रम में शिरकत।
इंदौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “मन की बात”के 100वेंअंक के 30अप्रैल 2023 को होने वाले प्रसारण के अवसर पर मप्र के राज्यपाल के निवास “राज भवन”में समारोह आयोजित किया गया है।
दूरदर्शन भोपाल,प्रसार भारती के इस आयोजन के लिए प्रदेश के
चुनिंदा विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय बैडमिंटन रैफरी, प्रशिक्षक, पत्रकार और सरताज अकादमी के संचालक इंदौर के धर्मेश यशलहा को खेल व्यक्तित्व के रुप में भोपाल के राजभवन में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 30 अप्रैल रविवार को सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह में मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे। पद्म सम्मान प्राप्त श्रीमती जनक पलटा सहित मप्र के प्रबुद्ध नागरिकों को भी इस समारोह में बुलाया गया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3अक्टूबर 2014 को आकाशवाणी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” की शुरुआत की गई थी, जिसका 100वां अंक 30 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा।