राजस्थान में बस- टैंकर में भिड़ंत के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत

  
Last Updated:  November 10, 2021 " 06:14 pm"

इंदौर : राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस और टैंकर ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत के बाद जा बस में आग लग गई और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। फिलहाल 12 लोगों के घायल होने और जिंदा जलने से मौत होने की खबर है।मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे। 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
सूचना मिलते ही स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन के साथ फायर ब्रिगेड की दमकलें भी मौके पर पहुंच गई थीं। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक यात्रियों के शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाए गए। उनकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *