रात दस बजे बाद सड़कों पर दिखे नशाखोर हुड़दंगी तो सिखाएं सबक।
Last Updated: August 27, 2023 " 01:15 pm"
नाइट कल्चर पर पूछे गए सवाल के जवाब में बोली मंत्री ठाकुर।
इंदौर : प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि पश्चिमी सभ्यता के रंग में रंगे युवाओं को एकदम से तो सीधे रास्ते पर नहीं लाया जा सकता पर शहर की संस्कृति और परंपरा पर कोई आंच न आए इसका भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। ऐसे में नाइट कल्चर के नाम पर नशाखोरी कर हुड़दंग और अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। रात दस बजे के बाद जो भी तत्व नशा कर सड़कों पर हुड़दंग मचाते नजर आएं, उन्हें सबक सिखाते हुए घर भेजा जाना चाहिए। मंत्री ठाकुर प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं।
महू में स्कूल की घटना को लेकर प्रशासन कर रहा कार्रवाई।
महू में एक स्कूल द्वारा छात्र – छात्राओं को तिलक लगाने और हाथों में कलवा बांधने से रोकने संबधी मामले पर मंत्री उषा ठाकुर का कहना था कि प्रशासन ने इसे संज्ञान लिया है। संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।