फुटपाथ व सड़क पर कब्जा कर लगाई कई गुमटियां, शेड व ओटले हटाए गए।
इन्दौर : शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर निगम द्वारा सतत अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में नई बागड़, रानीपुरा चौराहा, रानीपुरा के आसपास, झण्डा चौक व आसपास से लगभग 40 गुमटियां हटाई गई। इसी के साथ दुकानों के बाहर फुटपाथ पर कब्जा कर लगाए गए शेड व लगभग 20 दुकानों के ओटले, जो फुटपाथ व रोड़ पर अतिक्रमण करके बनाएं गए थे, उन्हे हटाने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान रिमूव्हल अधिकारी ब्रजमोहन भगोरिया, अश्विन बबलू कल्याणे व अन्य कर्मचारी उपस्थित थेें।
Facebook Comments