इंदौर : रावाजी बाजार क्षेत्र का कुख्यात बदमाश एवं रासुका का आरोपी हारून रंगीला को क्राइम ब्रांच इंदौर ने धर – दबोचा।
आरोपी हारून रंगीला, थाना रावजी बाजार क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अपहरण, बलवा,अवैध हथियार,अवैध वसुली,घर में घुसकर मारपीट करना,धोखाधडी,रास्ता रोककर मारपीट करना, जान से मारने की धौस देना, जिलाबदर उल्लघंन करने जैसे 18 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी की अपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने एवं जनशांति बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा रासुका की कार्रवाई भी की गई थी। उसके बाद से ही आरोपी हारुन रंगीला निवासी चंपाबाग छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी के खिलाफ रावजी बाजार पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Facebook Comments