इंदौर : राहगीर को मिला महंगा मोबाइल उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए ट्रैफिक पुलिस को सौंपा। ट्रैफिक पुलिस ने उसके मालिक का पता लगाकर मोबाइल उसे लौटा दिया।
दरअसल, शनिवार 23 अप्रैल को यातायात प्रबंधन पुलिस के सूबेदार राजू सांवले बंगाली चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे, उसी दौरान राहगीर इमरान ने एक मोबाइल उन्हें देते हुए कहा कि सर यह किसी का मोबाइल गिर गया था मुझे मिला है, आप संपर्क कर मोबाइल मालिक को लौटा दीजिए। यह कहकर वो वहां से निकल गया। कुछ देर बाद उक्त मोबाइल का मालिक रणधीर सिंह निवासी कालिन्दी टाउन का फोन आया की सर सुबह बाइक से ऑफिस जाते वक्त मेरा मोबाइल कहीं गिर गया है। सूबेदार राजू सांवले ने बताया कि बंगाली चौराहा पर एक राहगीर को यह मोबाइल मिला था जो मेरे पास है, आप यहां आकर ले जाइए। कुछ ही समय बाद मोबाइल मालिक ने बंगाली चौराहा पर आकर अपना मोबाइल प्राप्त किया और राहगीर इमरान व सूबेदार राजू सांवले को मोबाइल सुरक्षित लौटाने के लिए धन्यवाद दिया।