राहत इंदौरी के नाम होगी नए वर्ष की पहली शाम

  
Last Updated:  December 30, 2024 " 08:43 pm"

मुशायरे से लेकर दास्तानगोई तक विविध रंगों से सजी होगी ‘राहत की बात’

इंदौर : देश के लोकप्रिय शायर डॉ.राहत इंदौरी के पचहत्तरवें जन्मदिन के अवसर पर विविधरंगी कार्यक्रम ‘राहत की बात’ 01 जनवरी 2025 को लाभ मंडपम में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सोमवार 30 दिसंबर को स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के बैनर तले किया गया। इस अवसर पर राहत साहब के परिवार के सदस्यों का सम्मान भी किया गया।

डॉ. राहत इंदौरी फाउंडेशन के फैसल राहत एवं सतलज राहत ने बताया कि ‘राहत की बात’ में मुशायरा, सूफियाना महफिल, दास्तानगोई, किताबों का विमोचन आदि कार्यक्रमों रखे गए हैं।

ये होंगे कार्यक्रम :-

एक जनवरी को शाम चार बजे डॉ. राहत इंदौरी की शख्सियत और फ़न पर डॉ. अज़ीज़ इरफान, डॉ. दीपक रूहानी और हिदायतुल्लाह खान से सतलज राहत संवाद करेंगे। साथ ही डॉ. अज़ीज़ इरफान की किताब “ख्वाब की खेतियाँ” का विमोचन भी किया जायेगा। शाम पांच बजे लखनऊ के डॉ. हिमांशु बाजपेयी डॉ. राहत के जीवन पर आधारित “दास्तान-ए-राहत’ प्रस्तुत करेंगे।

‘राहत की बात’ के तीसरे सत्र ‘ कलाम-ए-राहत’ में आफ़ताब क़ादरी, राहत साहब की ग़ज़लों को सूफियाना अंदाज़ में पेश करेंगे। शाम सात बजे 7 बजे राहत साहब के अनसुने अनपढ़े कलामों की रेख़्ता पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक “मैं जिंदा हूं” का विमोचन किया जाएगा। इसके बाद आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा में देश के नामचीन शायरों के साथ राहत इंदौरी फाउंडेशन की पहल के तहत दो उभरते हुए शायर भी अपने कलाम पढ़ेंगे। इस वर्ष के मुशायरे में प्रो. वसीम बरेलवी, नवाज़ देवबंदी, नईम अख़्तर खादमी, इक़बाल अशहर, ताहिर फ़राज़, मंज़र भोपाली, नदीम फर्रुख, शबीना अदीब, शाहिद अंजुम, अल्ताफ़ ज़िया, लियाक़त जाफरी, सरोश आसिफ़, तजदीद साक़ी, आदित्य जरखेज़ के साथ राहत साहब के सुपुत्र सतलज राहत भी अपने कलाम पेश करेंगे।

आयोजक फैसल राहत और सतलज राहत ने बताया कि कार्यक्रम का आनंद राहत प्रेमी निःशुल्क उपलब्ध कराए गए प्रवेश पत्र से कर सकेंगे।

प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने फैसल राहत एवं सतलज राहत का सम्मान किया जबकि रचना जौहरी ने शिबली राहत का सम्मान किया। आयोजन का संचालन आलोक बाजपेयी ने किया। पोस्टर विमोचन के दौरान शहर के संस्कृति प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *