एरोड्रम क्षेत्र के कालानी नगर में हुए, अंधे कत्ल का पर्दाफाश, हत्या का आरोपी गिरफ्तार।
इंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर में करीब तीन दिन पूर्व हुए कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को बंदी बना लिया है। शराबखोरी के दौरान लाखों रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। ये था पूरा मामला :- दिनांक 05/03/25 को सूचनाकर्ता राकेश शाह पिता चन्द्रकिशोर शाह उम्र 54 साल निवासी 277 कालानी नगर इंदौर ने एरोड्रम पुलिस थाने पर आकर बताया था कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ और प्रायवेट सर्विस करता हूँ। दिनांक 05/03/2025 को सुबह करीब 11.30 बजे मेरे पास मेरी सास अंगुरबाला चोपडा का फोन आया कि मेरा साला सचिन घर में बेहोश पड़ा है आप जल्दी घर पर आओ। सूचना पर मैं अपनी ससुराल कालानी नगर पहुंचा। वहां देखा कि मेरा साला सचिन चोपडा घर की दूसरी मंजिल पर पलंग पर बेहोश हालत में पड़ा था। उसकी सांस नहीं चल रही थी और वह हिल-डुल नहीं रहा था उसकी मृत्यू हो चुकी है।बाद में मैं थाने पर सूचना देने आया हूँ।
फरियादी राकेश शाह की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम में मर्ग क्र. 19/2025 धारा 194 बीएनएसएस में दर्ज किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक सचिन चोपडा की, शार्ट पीएम रिपोर्ट एवं मर्ग जांच में आये प्रारंभिक साक्ष्यो के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई। जिस पर से अपराध क्रमांक 165/2025 धाराः- 103 (1) बी.एन.एस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया था।
पुलिस ने जांच के दौरान 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की,वहीं करीब 90-100 कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए इसी प्रकार तकनीकि टीम द्वारा बड़ी मात्रा में डाटा का विश्लेषण अध्ययन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप 48 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने बाले अज्ञात आरोपी रोहित रायकवार उम्र. 35 साल निवासी देवगुराडिया इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी से पुछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा मृतक सचिन पिता स्व. शांतिलाल चोपडा निवासी कालानी नगर इंदौर को सोने में निवेश के लिए पहचान वालों से उधार लेकर लाखों रूपये उधार दिये थे। मृतक सचिन द्वारा तय समयावधि में रूपये नहीं लौटाए। जिन लोगों से मेने रूपये निवेश के लिये गये थे वे बार बार मुझसे रूपये मांग रहे थे। दिनांक 04.03.2025 को वह कालानी नगर स्थित सचिन के मकान पर देर रात मे गया ओर उससे रूपये लोटाने के लिये बोला तो वह आनाकानी करने लगा। उसने रूपये नही लोटाये तो मुझे गुस्सा आ गया और मौका पाकर सचिन पिता स्व. शांतिलाल चोपडा की गला दबाकर हत्या कर दी ओर वहा से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।