दिल्ली : राज्यों और कारोबारियों की आपत्ति के बाद कपड़ों पर जीएसटी (GST) में बढ़ोतरी को टाल दिया गया है। जीएसटी काउंसिल ने 1 जनवरी से कपड़े पर GST(गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स) को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का निर्णय लिया था लेकिन इसका कपड़ा निर्माता और व्यापारियों ने कड़ा विरोध करते हुए देशभर में आंदोलन चलाया था। उनका कहना था कि इससे रेडीमेड कपड़े का कारोबार चौपट हो जाएगा, विदेशी कपड़े ज़्यादा बिकेंगे और टैक्स की चोरी भी बढ़ेगी। लगातार बढ़ते विरोध के चलते वित्त मंत्रालय ने कपड़े पर जीएसटी की दरों में की गई बढ़ोतरी को टाल दिया है। कपड़ा कारोबारियों ने इसपर खुशी जताते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है।