रेमडेसीवीर को लेकर मचा हाहाकार थमा, रविवार को 25 हजार इंजेक्शन की खेप पहुंची इंदौर
Last Updated: April 12, 2021 " 03:51 am"
इंदौर : कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन रेमडेसीवीर को लेकर मचा हाहाकार अब खत्म हो गया है। शनिवार को 4 हजार इंजेक्शन मिलने के बाद रविवार को पहली खेप में 5 हजार और दूसरी खेप में 20 हजार इंजेक्शन इंदौर पहुंच गए। याने दो दिनों में कुल 29 हजार रेमडेसीवीर के इंजेक्शन अब तक आ चुके हैं। इन्हें अनुपातिक रूप से प्रदेश के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व निजी चिकित्सालयों को भेजा जा रहा है। इंदौर में जरूरतमंद मरीजों को ये इंजेक्शन लगना प्रारम्भ भी हो गए हैं। इससे उन मरीजों के परिजनों को राहत मिल गई है, जो इंजेक्शन के लिए यहां- वहां भटक रहे थे।