इंदौर : नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे और वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, रतलाम मण्डल के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर इंदौर कोचिंग डिपो पर प्रदर्शन किया। हाथों में झंडे व तख्तियां लिए ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि मुख्यतः उनकी चार सूत्रीय मांगे हैं। जिनमें लार्जेस के तहत पात्र रेल कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देनें, बोनस व महंगाई भत्ते का भुगतान जल्द किए जाने, पेंशन की विसंगतियों को दूर करने और रेलवे कर्मियों को परिवार सहित फ्री यात्रा की सुविधा देने की मांग शामिल है। पदाधिकारियों के मुताबिक अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे रेलों के चक्के जाम करने पर विवश होंगे।
Facebook Comments